कोई इल्जाम रह गया हो तो वह भी लगा दो
पहले से हम बुरे थे ही, अब और बुरा बना दो !
जहर दिल में है जुबां गुड़ की डली है यारों;
ये जो दुनिया है बस ऊपर से भली है यारों।
कहने को तो आंसू अपने होते हैं,
पर देता कोई और ही है।
कोई इल्जाम रह गया हो तो वह भी लगा दो
पहले से हम बुरे थे ही, अब और बुरा बना दो !
जहर दिल में है जुबां गुड़ की डली है यारों;
ये जो दुनिया है बस ऊपर से भली है यारों।
कहने को तो आंसू अपने होते हैं,
पर देता कोई और ही है।