Best 55+ Holi Shayari in Hindi || होली शायरी हिंदी में

पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
अपनों का प्याR
यही है यारों होली का त्यौहार

गुलाल का रंग,
गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.

होली हैं भई होली हैं
बुरा न मानो होली हैं
आओ मिलकर खुशियां मनाएं
अपनों को हम रंग लगाए

आज मुबारक कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में हमारा भी
एक रंग मुबारक। हैप्पी होली 2024

देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

Leave a Comment