Romantic Shayari in Hindi
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
नशा था उनके प्यार का,
जिसमें हम खो गए,
हमें भी नहीं पता चला,
कि कब हम उनके हो गए..
थोड़ा थोड़ा प्यार करके तुमसे
बहुत ज्यादा प्यार हों गया!
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हे चाहने से पहले!
तुम मिल जो गय, खवाइशे पूरी हो गई!
कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुमने किसे चाहा,
और कितना चाहा हमें तो ये पता है…
कि हमने सिर्फ तुम्हें चाहा,
और हद से ज्यादा चाहा…